Custom Search

डाक्टर मरीज जोक्स



डॉक्टर- अगर तुम लड़कियों का पीछा नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे।   रमन- लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है? डॉक्टर- उनमें से एक लड़की मेरी

 

---------------------------------------------


डॉक्टर घायल मरीज से:- जब कार एक महिला चला रही थी तो तुम्हे सड़क से दूर चलना चाहिए था 



मरीज करहाते हुए :- कैसी सड़क ?
मैं तो खेत में लोटा ले कर बैठा हुआ था..!!  

---------------------------------------------------------------


दोस्त  तुम ऑपरेशन बिना कराए हॉस्पिटल से क्यों भाग गए।  मरीज- नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा। ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है।  दोस्त तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है। सही तो कह रही थी। मरीज- वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी।   

----------------------------------

मरीज - Dr. साहब मैं बहुत खुश रहता हूँ ..
नीद भी शुकून से आती है ,
जिंदगी में अमन ही अमन है ,
हर काम में दिल भी लगता है ,
कोई परेशानी नहीं है .
ऐसा क्यूँ है..डाॅकटर... ?

Doctor:- मैं आप की बीमारी समझ गया हूँ .
आप की ज़िन्दगी में .. 

विटामिन "She'' की कमी है..

  --------------------------------------------------

खूब कमाओँ.....

लेकिन इतना इकट्ठा
मत करोँ की...तबीयत जरा सी ख़राब होने पर बच्चे डॉक्टर की जगह वकील बुला लायेँ...

---------------------------------------

डॉक्टर" के पास एक पेशेंट गया ....

भाई : डोकसाप ..आह ..
पेट में बहुत ..
दर्द ...
हो रहा है ...आह ....😢

डॉ : अच्छा, ये बताओ आखरी बार खाना कब खाया था ?

भाई : खाना तो रोज ही ...
डॉ : अच्छा अच्छा , (2 ऊँगली उठाते हुए )
आखरी बार गये कब थे ...

भाई: जाता तो रोज ही हु ...पर होता नहीं है ...

डॉ समज गये ... constipation है.

अन्दर बहुत सारी बोतले पड़ी थी उसमे से एक उठा लाये ...

ओर साथ ही केल्क्युलेटर भी लेते आये ...

फिर पूछा - घर कितना दूर है तुम्हारा ?

भाई : 1 km
डॉ ने केलकुलेटर पे कुछ हिसाब किया फिर बोतल में से चार चम्मच दवाई निकाल के एक कटोरी में डाली

डॉ : वहिकल से आये हो या चल के ?
भाई : चल के ..

डॉ : जाते वक्त भाग के जाना

डॉ ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से बहार निकाल ली ...

डॉ : घर कौनसे फ्लोर पे है ?
भाई: 3rd फ्लोर पे

डॉ ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से ओर बहार निकाल ली ...

डॉ : लिफ्ट है या सीढियाँ चढ़ के जाओगे ?
भाई : सीढियां ...
डॉ ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से ओर बहार निकाल ली ...

डॉ : अब आखरी सवाल का जवाब दो
घर के मेन दरवाजे से टॉयलेट कितना दूर है ?
भाई: करीब 20 फुट

डॉ ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से ओर बहार निकाल ली ...

डॉ : अब मेरी फीस दे दो मुझे पहले ..
फिर ये दवाई पीओ ..
ओर फटाफट घर चले जाओ, कहीं रुकना नहीं ..
ओर फिर मुझे फोन करना ....

भाई ने वैसा ही किया ........

आधे घंटे बाद भाई का फोन आया ...
एकदम ढीली आवाज में .........

डॉकसाब,,,,,,

दवाई तो बहुत अच्छी थी आपकी .....

पर केलकुलेटर ठीक करवा लेना

हम 10 फुट से हार गये ........